लखनऊ। यूपी में लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha elections) के सातवें यानी अंतिम चरण से पहले प्रतापगढ़ कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, देवघर पहुंचे राजा भैया ने सबके सामने अपने मन की बात कह दी है। राजा भैया ने कहा है कि मोदी जी […]
लखनऊ। यूपी में लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha elections) के सातवें यानी अंतिम चरण से पहले प्रतापगढ़ कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, देवघर पहुंचे राजा भैया ने सबके सामने अपने मन की बात कह दी है। राजा भैया ने कहा है कि मोदी जी की सरकार बनने जा रहे है। इस बयान के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
हालांकि, इस बार लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha elections) में कुंडा के विधायक राजा भैया एनडीए का समर्थन कर रहे हैं या समाजवादी पार्टी गठबंधन का यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने प्रतापगढ़ कौशांबी सीट पर न तो भाजपा प्रत्याशियों का खुलकर समर्थन किया है और न ही सपा गठबंधन के प्रत्याशी का। उन्होंने जनता से अपने मन की आवाज सुनकर वोट डालने की बात कही। साथ ही कहा कि मैं किसी का समर्थन नहीं करता।
दरअसल, यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में 1 जून को 13 सीटों पर सातवें चरण का मतदान होना है। इससे पहले प्रतापगढ़ कुंडा के विधायक राजा भैया देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी के सांसद निशिकांत से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार उन्होंने कोई प्रत्याशी नहीं उतरा है और न ही किसी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। राजा भैया ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अपने मन से मतदान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम देश तो नहीं घूम रहे हैं पर इतना कहते हैं कि मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं।