Friday, November 22, 2024

यूपी: हनुमान जी की आंखों से निकले आंसू, जानिए वीडियो का सच

लखनऊ: हनुमान जयंती से पहले एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें देखा जा सकता है कि हनुमान जी की एक प्रतिमा की आखों से आंसू निकल रहे हैं.

मंदिर में भक्तों का लगा तांता

इसकी जानकारी पाते ही मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लग गया. इसके साथ ही इसकी सूचना पाते ही मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई. यह वायरल वीडियो चकेरी इलाके के कोयला नगर का बताया जा रहा है.

6 अप्रैल को है हनुमान जन्मोत्सव

बता दें कि 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाना है. इस वीडियो की जानकारी मिलने के बाद से ही लगातार मंदिर में भक्तों का तांता लग गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद से चकेरी इलाके के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

वायरल वीडियो झूठा

हनुमान जी के पैर छुने के बाद से पुलिस की टीम ने मामले की जांच की. जांच में पता लगा कि जैसा वीडियो में दावा किया जा रहा था वैसा कुछ भी नहीं है. इसके साथ ही वायरल वीडियो का दावा झूठा साबित हुआ.

Latest news
Related news