लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून को सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान होना है। इसी चरण में यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा। बता दें कि इस बार गाजीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता अफजाल अंसारी और बीजेपी के पारसनाथ राय के बीच मुकाबला है। हालांकि, इस बीच मुख्तार से ज्यादा चर्चा अफजाल अंसारी की बेटी नूरिया अंसारी (Nuria Ansari) की हो रही है।
दरअसल, इन दिनों नूरिया अंसारी (Nuria Ansari) गाजीपुर के गांव-गांव में जाकर औरतों, बुजुर्गों और युवाओं को संबोधित कर रही हैं और अपने पिता अफजाल अंसारी के लिए वोट मांग रही हैं। रोजाना नूरिया के भाषण के वीडियो भी सामने आ रहे हैं। जिसमें वह इंडिया गठबंधन की ओर से सपा के टिकट पर खड़े प्रत्याशी अफजाल के समर्थन में वोट मांगती नजर आती हैं। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नूरिया बेहद दमदार भाषण देते दिखाई दे रही हैं।
संविधान को लेकर बीजेपी पर निशाना
बता दें कि गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम जेवल में लोगों को संबोधित करते हुए नूरिया ने कहा कि 1 जून को हम जो अधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं, वो पांच साल में सिर्फ एक बार मिलता है। 1 जून को मतदान होना है। मतदान डालना लोकतंत्र की शक्ति है। ये लोकतंत्र के रीढ़ की हड्डी है। बीजेपी सरकार इसे लेकर को तोड़ना चाहती है। बीजेपी हमारे संविधान को खत्म करना चाहती है। इस दौरान नूरिया ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी चर्चा की।
इसके अलावा नूरिया अंसारी ने कहा, ने पिछले 10 साल में देश में कितनी गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी रही है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। 10 साल में कोई खुश नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं, लेकिन वो सिर्फ कुछ पूंजीपतियों का ही विकास कर रहे हैं। ये सरकार सत्ता में नहीं रह सकती है। हम सभी लोगों को 1 जून को वोट कर इस सरकार को सत्ता से बाहर करना होगा। सभी को साइकिल के बटन को दबाना है।
अग्निवीर योजना को लेकर बोली
नूरिया अंसारी ने अग्निवीर योजना को लेकर कहा, ये सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई। पीएम मोदी खुद 70 साल के हो गए हैं और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन युवाओं को चार साल में रिटायर कर घर भेजने की योजना लाए हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए 1 जून को इंडिया गठबंधन को वोट दीजिए, ताकि केंद्र में जब उसकी सरकार बने तो अग्निवीर योजना को खत्म किया जाए।