लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून को सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान होना है। इससे पहले आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांसगांव में एक संयुक्त रैली की। जिसमें अखिलेश यादव पूरी फॉर्म में नजर आए। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस जुड़े तो एक और एक ग्यारह हो गए हैं लेकिन बीजेपी वाले लड़ गए तो एक और एक जीरो हो गए।
इस दौरान, सपा अध्यक्ष ने बेरोजगारी और अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सातवें चरण के चुनाव तक जनता का गुस्सा भी अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है, जिन लोगों ने झूठी बातें कि वो जनता के सामने डगमगा गया है साथ ही उनकी भाषा भी डगमगा गई है।
अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे
सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर तय किया है जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार की बनेगी हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और नियमों के मुताबिक आरक्षण भी दिया जाएगा। युवाओं को उनका हक और सम्मान मिलेगा। उन्होंने फ्री राशन योजना को भी आगे बढ़ाने का दावा किया और कहा कि 4 जून के बाद राशन की मात्रा बढ़ जाएगी और गुणवत्ता भी बढ़ जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि राशन के साथ आटा और डाटा दोनों ही दिया जाएगा। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी वाले अच्छे दिन लाए नहीं लेकिन चार तारीख को खुशियों के दिन आएंगे। खुशियों के दिन आपके हमारे ही नहीं प्रेस वालों के भी आएंगे। उनके लिए वो आजादी का दिन होगा। न सिर्फ सरकार बदलने जा रही बल्कि मित्र मंडली भी बदलने जा रही है।
उन्होंने कहा, मित्र मंडली तो बदलेगी ही बदलेगी, मंत्री मंडल और मीडिया मंडल भी बदलेगा। जो सुनाते रहे मन की बात, अब होगी संविधान की बात। इस दौरान अखिलेश ने फिर एक बार संविधान को बचाने की बात कही और कहा ये चुनाव भविष्य की पीढ़ी को बचाने का चुनाव है।