Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP Lok Sabha Election Live: यूपी की 14 सीटों पर 9 बजे तक 12.33 प्रतिशत मतदान, अंबेडकनगर सबसे आगे

UP Lok Sabha Election Live: यूपी की 14 सीटों पर 9 बजे तक 12.33 प्रतिशत मतदान, अंबेडकनगर सबसे आगे

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठे फेज में आज शनिवार (25 मई) को यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. यूपी में छठे फेज में इलाहाबाद, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, फूलपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, लालगंज, संत कबीर नगर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान शुरू है. छठे चरण में यूपी की […]

Advertisement
  • May 25, 2024 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठे फेज में आज शनिवार (25 मई) को यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. यूपी में छठे फेज में इलाहाबाद, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, फूलपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, लालगंज, संत कबीर नगर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान शुरू है. छठे चरण में यूपी की कई लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.

14 सीटों पर 9 बजे तक 12.33 फीसदी वोटिंग, अंबेडकनगर सबसे आगे

यूपी की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.33 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अंबेडकनगर में 14.61, इलाहाबाद में 9.37, आजमगढ़ में 14.17, बस्‍ती में 14.26, भदोही में 12.84 प्रतिशत, डुमरियागंज में 13.88, जौनपुर में 12.91, लालगंज में 10.95 प्रतिशत, मछलीशहर में 13.33 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 12.89 प्रतिशत, फूलपुर में 7.45, संत कबीर नगर में 12.73 प्रतिशत, श्रावस्‍ती में 9.95 प्रतिशत और सुल्‍तानपुर में 14.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्‍यादा वोटिंग अंबेडकरनगर में हुई है।

सीएम योगी की अपील

यूपी में छठवें फेज की वोटिंग से पहले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘लोक सभा चुनाव का आज छठा फेज है. सम्मानित वोटर्स से मेरी अपील है कि वोट जरूर डालें. लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता ‘नए भारत’ में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी. इसलिए, ‘आत्मनिर्भर-विकसित भारत’ के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान.’

बता दें कि जौनपुर में बाहुबली पूर्व विधायक धनंजय सिंह वोट देने पहुंचे। वहीं उनके साथ पत्‍नी श्रीकला सिंह भी नजर आईं।


Advertisement