Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ओमप्रकाश राजभर ने कहा- देशभर में हमसे बड़ा गुंडा कौन है?

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- देशभर में हमसे बड़ा गुंडा कौन है?

लखनऊ: सुहेलदेव पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने एक और विवादित बयान दिया है. ओमप्रकाश राजभर ने आज देवरिया जिले में कहा कि प्रदेश और देश में हमसे बड़ा गुंडा कौन है. राजभर के इस बयान के बाद से लगातार राज्य की सियासत में सरगर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है. ओमप्रकाश राजभर के बयान […]

Advertisement
  • April 3, 2023 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: सुहेलदेव पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने एक और विवादित बयान दिया है. ओमप्रकाश राजभर ने आज देवरिया जिले में कहा कि प्रदेश और देश में हमसे बड़ा गुंडा कौन है. राजभर के इस बयान के बाद से लगातार राज्य की सियासत में सरगर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है. ओमप्रकाश राजभर के बयान के बाद से लगातार वो मीडिया की नजरों में बने हुए हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, आज ओमप्रकाश राजभर अमित राजभर के मौत के मामले में उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में पहुंचे थे. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर मृतक परिवार के परिजनों से मिले और उन्हें ढाढंस बंधाया. उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार को हम यथासंभव हर मदद दिलाएंगे. पीड़ित परिवार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हम से बड़ा गुंडा कोई नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आएं.

हत्या मामले में देवरिया पहुंचे थे राजभर

बता दें कि देवरिया जिले के रहने वाले अमित राजभर की कथित तौर पर पिटाई करके हत्या कर दी गई थी. इस मामले में ओमप्रकाश राजभर ने बयान दिया कि देशभर में मेरे से बड़ा गुंडा कोई नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायालय दोषियों को सजा देने का कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने लोगों को किसी भी बहकावे में नहीं आने की अपील की है.

Tags


Advertisement