लखनऊ। इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी (Varanasi Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी को देश की सभी लोकसभा सीटों की तुलना में वाराणसी से सबसे बड़ी जीत दिलाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है। इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी चिट्ठी वाराणसी के 2000 घरों तक पहुंची है, जिसमें वोटर्स से 1 जून कों मतदान करने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की गई है। वहीं जानकारी के अनुसार, अब तक यह खास पत्र 500 से अधिक घरों तक भेजा गया है।
पीएम मोदी का काशी वालों के लिए खास संदेश
दरअसल, पीएम मोदी की चिट्ठी को बांटने की जिम्मेदारी BHU के प्रो. ज्ञान प्रकाश मिश्रा निभा रहे हैं। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने काशी वासियों के लिए एक खास पत्र भेजा जा रहा है जिसमें वाराणसी के 2000 अलग-अलग घरों तक इस पत्र को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक यह पत्र 500 से अधिक घरों पर भेजा जा चुका है। बीजेपी कार्यकर्ता खुद लोगों के घरों तक जाकर उन्हें यह पत्र सौंप रहे हैं। इस पत्र में प्रमुख तौर पर एक संदेश लिखा है। जिसमें लिखा है कि ‘1 जून को अपने परिवार के सदस्यों और संस्था के लोगों को बूथ तक लेकर आएं। एक-एक वोट बीजेपी के पक्ष में हो। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जो कुछ कर पाया हूं अभी बहुत कुछ करना बाकी है। यह 2024 का चुनाव बहुत मायने में खास है।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के सांसद के साथ-साथ एक बेटे के रूप में काशी वालों से समर्थन की मांग की है।
भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा रहे पत्र
गौरतलब है कि अब तक वाराणसी (Varanasi Lok Sabha Seat) के 500 से अधिक घरों तक प्रधानमंत्री मोदी का यह खास संदेश भेजा जा चुका है। काशी के अलग-अलग क्षेत्र साहित्य, कला, राजनीति, खेल और जानी-मानी हस्तियों के घरों तक जाकर भाजपा कार्यकर्ता यह संदेश पहुंचा रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह पत्र कई मायनों में अनोखा माना जा रहा है। यही नहीं चिट्ठी प्राप्त करने के बाद विभिन्न क्षेत्र से जुड़े हस्तियों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया।