लखनऊ: इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी व लू चल रही है। इस बीच यूपी में तापमान लगातार बढ़ रहा है। लोग भीषण लू की चपेट है। मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार आगामी दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है। विभाग के मुताबिक कुछ शहरों में बारिश होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश में गर्मी चरम पर है। बता दें कि बुंदेलखंड और आसपास के शहरों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी हुआ है। इससे कहीं-कहीं धूल भरी आंधी और तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कुछ शहरों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किया है।
23 मई को बुंदेलखंड लू की चपेट में
गुरुवार यानी 23 मई को बुंदेलखंड में लू का असर दिखा। उरई में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और रात का पारा 28.2 डिग्री रहा। यहां पर लू चलने से लोगों को भीषण गर्मी का अहसास हुआ। जबकि झांसी में दिन का तापमान बुधवार के 45 डिग्री से लुढ़कर 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। रात के पारा में कोई खास परिवतर्न नहीं दिखा।
इन जिलों में ऑरेंज व येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अधिकतम पारा सामान्य से नीचे रिकॉर्ड हो रहा है। इस कारण धूप का तेवर कुछ कम है। साथ ही तेज हवा चलने से भी लोगों को राहत मिल रही है। बता दें कि इटावा, महोबा, झांसी, जालौन, ललितपुर व आसपास भीषण लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं हमीरपुर व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर में आंधी चलने के आसार हैं।