Wednesday, November 27, 2024

UP: 60 फीट ऊंचाई से गिरकर 2 मजदूरों की मौत, फायर हाइड्रेंट में वोल्डिंग के दौरान हुआ हादसा

लखनऊ। यूपी-एमपी सीमा पर स्थित एनसीएल दुद्धीचुआ कोयला क्षेत्र के पुराने कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) से गिरकर वेल्डर समेत दो संविदा मजदूरों की मौत हो गई। दोनों 60 फीट की ऊंचाई पर वेल्डिंग कर रहे थे। घटना बुधवार दोपहर की है। एनसीएल प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 15- 15 लाख रुपये की तात्कालिक सहायता व अन्य सुविधाएं देने का एलान किया है।

यह है पूरा मामला

दुद्धीचुआ परियोजना का पुरानी सीएचसी यूपी सीमा में है। सीएचपी के फायर हाइडेंट सिस्टम से जुड़े हिस्सों सहित अन्य कार्य के लिए भास्कर इंटरप्राइजेज नाम की संविदा एजेंसी को ठेका दिया गया है। झारखंड निवासी वेल्डर सुखराम (49) व सहायक विरसा ओरांव (35) करीब 60 फीट ऊंचाई पर चढ़कर फायर हाइड्रेट में वेल्डिंग संबंधित कार्य कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों गिर गए। दोनों को एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एनसीएल प्रबंधन ने बताया कि मृत कर्मियों के परिजनों को नियमानुसार प्रतिकर के शीघ्र भुगतान की व्यवस्था की गई है।

Latest news
Related news