Sunday, November 24, 2024

Lok Sabha Elections: सपा-कांग्रेस की रैली में मची भगदड़ पर पीएम मोदी ने ली चुटकी, बोले पैसा नहीं दिया तो लोग मंच पर…

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं, अभी दो चरणों के लिए मतदान होना बाकी है। इसे लेकर पीएम मोदी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। आज बस्ती में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में जनसभा के लिए पहुंचे। सभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

जिनको पैसे नहीं मिले वे मंच पर चढ़ गए- पीएम

दरअसल, बीते दिनों प्रयागराज और आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी की जनसभा (Lok Sabha Elections) आयोजित की गई, जिसमें भगदड़ की घटना सामने आई। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भागकर मंच पर चढ़ रहे थे। मैंने पूछा- ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? तो हमें जवाब मिला कि सपा-कांग्रेस वाले रैली में आने के लिए लोगों को पैसे देते हैं। जिनको पैसे नहीं मिले, वे मंच पर चढ़ गए। जिन दलों का ये हाल हो, वो आम जनों का भला कैसे कर सकता है? फिर पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में दो लड़कों की जोड़ी दोबारा लॉन्च हो गई है। पीएम ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी मतलब फिर से वही फ्लॉप फिल्म, फिर से वही डायलॉग।

सपा यूपी में माफिया राज…

इसके अलावा श्रावस्ती चुनावी रैली में सपा पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके राज में यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर था। यहां हर पोस्ट और काम के लिए रेट फिक्स था। बिना सड़क बने ही ठेकेदारों को भुगतान हो जाता था। सपा वाले फिर से यूपी में माफिया राज कायम करना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि हम किसी भी हाल में उत्तर प्रदेश को फिर से उस दौर में नहीं जाने देंगे, ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कि विपक्षी दलों के नेता रैलियों में कह रहे हैं कि उनकी सरकार आई तो सीएए और 370 को खत्म कर देंगे। आखिर वो 370 खत्म क्यों करना चाहते हैं? क्या आतंकवादियों को फिर से बिरियानी खिलाना चाहते हैं?

Latest news
Related news