लखनऊ। बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के रेफरल पॉली क्लीनिक में पहली बार वैज्ञानिकों ने अलेक्जेंडर प्रजाति के तोते का इलाज किया। ओपीडी इंचार्ज ने पंजे का X-RAY कराया और प्लास्टर चढ़ाकर उसे उसके मालिक को सौंप दिया।
डॉ. अमरपाल सिंह ने बताया
पॉली क्लीनिक इंचार्ज सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अमरपाल सिंह के मुताबिक सोमवार को राजेंद्र नगर निवासी युवक शिवम घर में पाले गए तोते का इलाज कराने पहुंचा था। क्लीनिक में पशुओं का इलाज होता है। पक्षियों का नहीं यह जानकारी उसे दी गई लेकिन वह नहीं माना।
जिद पर अड़ा युवक
बता दें कि बरेली में पंखे की चपेट में आकर पालतू तोता घायल हो गया था। जिसके बाद युवक तोते को लेकर आईवीआरआई के पॉली क्लीनिक पहुंचा और उपचार करने की जिद पर अड़ गया। उसे बताया गया कि पॉली क्लीनिक में सिर्फ पशुओं का उपचार होता है, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा। तोते के प्रति उसका लगाव देख डॉक्टर ने तोते का उपचार किया।