Wednesday, November 27, 2024

Lok Sabha Election: काशी में 1200 स्टूडेंट बनाई मानव श्रृंखला, मतदान के लिए किया जागरूक

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं। स्कूलों, संगठनों व धार्मिक स्थानों पर भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह- तरह के उपाय किए जा रहे हैं। कहीं रंगोली तो कहीं पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को उनके दायित्व को बताते हुए वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

1 जून में काशी में होगा मतदान

वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में जिले के विकास इंटर कॉलेज में बालिका खिलाड़ियों और अन्य छात्र- छात्राओं ने बुधवार को मतदान के लिए मानव श्रृंखला बनाई। इसमें 1200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मानव श्रृंखला के जरिये छात्राओं ने ‘1 जून को काशी करेगा मतदान’ का स्लोगन लिखा। इससे पहले नमो घाट पर एक छात्र ने रेत से ईवीएम बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया था। शहर में ऐसे तमाम छात्र-छात्राएं हैं, जो मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

Latest news
Related news