लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तहत पांचवें चरण का मतदान बीत सोमवार (20 मई) को संपन्न हो चुका है। ऐसे में आज मंगलवार (21 मई) को पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। प्रेम प्रकाश सीनियर आईएएस के 1993 बैच से हैं। पूर्व आईपीएस बसपा सुप्रीमो के भी खास रह चुके हैं। आज उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है।
बता दें कि ब्रज लाल, असीम अरुण, विजय कुमार के बाद चौथे दलित आईपीएस अफसर प्रेम प्रकाश ने बीजेपी की सदस्यता है। फिलहाल बीजेपी में दलित अफसरों के ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है।
क्या बोले डिप्टी सीएम?
इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी जी को प्रधानमंत्री (Lok Sabha Election) बनाने के लिए महायज्ञ चल रहा है। इस यज्ञ में सभी अपनी अपनी आहुति दे रहे हैं। विपक्षी गठबंधन पूरी तरह डर डिरेल है। सपा की अराजकता को आज तक लोग भूले नही है। सपा शासन में 1000 से ज्यादा दंगे हुए थे। जबकि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है।
इसके अलावा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पूरी तरह से एक्सपोस्ड हो चुके हैं, उनका दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है। महिलाओं के सम्मान और विदेशी चंदा लेने की रिपोर्ट हम देख रहे हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। केजरीवाल को महिलाओं से माफी मांगना चाहिए।
अतीक- मुख्तार पर पूर्व आईपीएस का बड़ा खुलासा
वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश ने भी बीजेपी में शामिल होने के बाद माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मुख़्तार को लाते समय लोगों को अंदेशा था कि गाड़ी पलटेगी लेकिन हम कभी भी उसके हिस्सेदार नहीं बने मेरा मानना है कि क़ानून के मुताबिक़ ही काम होना चाहिए। साथ ही प्रेम प्रकाश ने ये दावा किया कि सपा सरकार में अतीक और मुख़्तार के घर डीएम, एसपी के नाम तय होते थे। मैंने मुख़्तार और अतीक दोनों पर काम किया था।
प्रेम प्रकाश ने आगे कहा कि जिन्होंने जो कर्म किया है उन्हें उसका फल मिलेगा। जिसने गोली चलाई है, उस पर गोली चलती है कभी न कभी। ये बदमाशों की लड़ाई थी। जो पीड़ित थे उन्होंने अपना बदला चुकाया।