Friday, November 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: यूपी में पांचवें चरण का मतदान संपन्न, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इसे लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 34-मोहनलालगंज(अ0जा0), 35-लखनऊ, 36-रायबरेली, 37-अमेठी, 45-जालौन(अ0जा0), 46-झांसी, 47-हमीरपुर, 48-बांदा, 49-फतेहपुर, 50-कौशाम्बी(अ0जा0), 53-बाराबंकी (अ0जा0), 54-फैजाबाद, 57-कैसरगंज, 59-गोण्डा तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 173-लखनऊ पूर्व में मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है। ये मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त हुआ।

कहां किताने प्रतिशत मतदान

पांचवें चरण के मतदान (Lok Sabha Election 2024) में शाम 6 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें –

34-मोहनलालगंज(अ0जा0) में 62.72 प्रतिशत
35-लखनऊ में 52.23 प्रतिशत
36-रायबरेली 58.04 प्रतिशत
37-अमेठी 54.40 प्रतिशत
45-जालौन(अ0जा0) 56.15 प्रतिशत
46-झांसी 63.70 प्रतिशत
47-हमीरपुर 60.56 प्रतिशत
48-बांदा 59.64 प्रतिशत
49-फतेहपुर 57.05 प्रतिशत
50-कौशाम्बी(अ0जा0) 52.79 प्रतिशत
53-बाराबंकी(अ0जा0) 67.10 प्रतिशत
54-फैजाबाद 59.10 प्रतिशत
57-कैसरगंज 55.68 प्रतिशत
59-गोण्डा 51.64 प्रतिशत
173-लखनऊ पूर्व (विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र ) में 52.45 प्रतिशत

वेबकास्टिंग की व्यवस्था

इस दौरान मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु 14,984 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इसके अलावा 4,199 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी।

पोस्टल बैलेट का विकल्प

वहीं पांचवें चरण के पोस्टल बैलेट मतदान (Lok Sabha Election 2024) हेतु अर्ह श्रेणियां ( 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) में 21,907 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है।

इसके अलावा कुल 32,250 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। साथ ही 29,005 कार्मिकों को ई0डी0सी0 जारी किया गया है। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 14 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 15 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये। इसके साथ ही अतिरिक्त 2,416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3,619 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे।

इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।

मतदान में गड़बड़ी की शिकायत

गौरतलब है कि आज 20 मई, 2024 को मतदान के दौरान कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से ससमय निस्तारण कराया गया। चुनाव में सभी 28,688 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहॉं कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहां तत्काल प्रभावी से कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदला गया।

जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मॉक पोल के दौरान कुल 167 बी0यू0, 268 सी0यू0 एवं 349 वीवीपैट बदले गये एवं मतदान शुरू होने के बाद शाम 6 बजे तक कुल 67 बी0यू0, 67 सी0यू0 एवं 238 वीवीपैट बदले गये। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पूर्व में मॉक पोल के दौरान 06 बी0यू0, 02 सी0यू0 तथा 11 वीवीपैट बदले गये। मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 06 बजे तक कोई बी0यू0, सी0यू0, वीवीपैट बदले नहीं गये।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान

बता दें कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी। साथ ही ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई। चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली।

Latest news
Related news