Friday, September 20, 2024

राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार समेत कई लोग मौजूद

लखनऊ। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार समेत गृह विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि यह बैठक राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर में हो रही है।

जल्द जारी होगी अधिसूचना

बता दें कि इस बार 760 नगर निकायों में चुनाव होंगे। आयोग दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए नए सिरे से आरक्षण जारी हुआ है। इससे करीब आधी सीटों का गणित बदल गया है। चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे कुछ लोग निराश हैं तो कई लोगों ने राहत की सांस ली हैं। इस महीने के दूसरे सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई गई है।

बढ़ गए 96 लाख वोटर्स

मालूम हो कि 2017 के चुनावों के मुकाबले इस बार 96 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2017 के मुकाबले 2023 में होने वाले निकाय चुनाव में 96 लाख 36 हजार 280 नए वोटर्स बने हैं। अब वोटर्स की कुल संख्या 4,32,31,827 हो गयी है, जबकि 2017 में प्रदेश के शहरी निकायों में कुल 33595547 मतदाता थे।

Latest news
Related news