Saturday, November 23, 2024

UP की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान, राजा भैया ने वोटिंग के बीच दिया ऐसा बयान जिससे BJP को हो जाएगी टेंशन!

लखनऊ। 5वें फेज में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान आज होगा। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। लोकसभा चुनाव के लिए आज 20 मई को 5वें फेज का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है, जो शाम 6 बजे तक होगा।

महल से निकले राजा भैया

प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और बाहुबली राजा भैया अपने बेंती महल से निकले हैं. वह अपने समर्थकों और काफिले के साथ निकले हैं. माना जा रहा है कि राजा भैया वोटिंग के लिए जा रहे हैं. इस दौरान मीडिया ने भी उनसे बात करने की कोशिश की. बता दें कि राजा भैया ने इस बार किसी भी दल को समर्थन देने का ऐलान नहीं किया है. मगर अंदर खाने खबर आई थी कि राजा भैया ने सपा को समर्थन देने के संकेत दिए थे. अब देखना ये होगा कि राजा भैया और उनके समर्थक वोटिंग करके किसका खेल खराब करते हैं.

अनुप्रिया पटेल पर बोले- राजा

मीडिया से चर्चा करते हुए अनुप्रिया पटेल के राजा-ईवीएम को लेकर दिए गए बयान को अनावश्यक बताते हुए राजा भैया ने पलटवार करते हुए कहा, “ईवीएम से राजा पैदा नहीं होता है, EVM से जनसेवक पैदा होता है, ईवीएम से जनप्रतिनिधि पैदा होता है और उसकी आयु 5 वर्ष की होती है…:”

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक यहां पड़ेंगे वोट

मोहनलालगंज (सुरक्षित), रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, जालौन (सुरिक्षत), हमीरपुर, बांदा, झांसी, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरिक्षत), बाराबंकी(सुरिक्षत), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।

Latest news
Related news