Thursday, November 28, 2024

UP की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान, एक बजे तक 39.55% मतदान, बाराबंकी में सर्वाधिक 44.7 प्रतिशत पड़े वोट

लखनऊ। 5वें फेज में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। लोकसभा चुनाव के लिए आज 20 मई को 5वें फेज का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है, जो शाम 6 बजे तक होगा। वहीं प्रदेश में 9 बजे तक 12.89 फीसदी मतदान संपन्न हुआ। 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं एक बजे तक 39.55% मतदान हुआ है

1बजे तक कितनी फीसदी हुआ मतदान

बाराबंकी में 44.77 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं लखनऊ में 33.50 फीसदी मतदान हुआ है. अमेठी में 38.21 फीसदी, बांदा में 40.20 फीसदी, फैजाबाद में 40.77, गोंडा में 36.67 फीसदी, फतेहपुर में 39.85, हमीरपुर में 40.71 फीसदी, जालौन में 39.50 फीसदी, झांसी में 43.61 प्रतिशत, कैसरगंज में 38.50 फीसदी, कौशांबी में 36.25 फीसदी, मोहनलालगंज में 41.43 फीसदी, रायबरेली में 39.69 फीसदी मतदान हुआ है.

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक यहां पड़ेंगे वोट

मोहनलालगंज (सुरक्षित), रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, जालौन (सुरिक्षत), हमीरपुर, बांदा, झांसी, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरिक्षत), बाराबंकी(सुरिक्षत), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।

Latest news
Related news