लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हल्दौर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा (Bijnor Firecracker Factory Fire) हुआ। जहां गंगोड़ा जट के पास एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दमकल की […]
लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हल्दौर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा (Bijnor Firecracker Factory Fire) हुआ। जहां गंगोड़ा जट के पास एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं शहर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि हल्दौर थाना क्षेत्र के गंगोड़ा जट के पास एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह 8:30 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने उग्र रूप ले लिया। आग की लपटों और बारूद में हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा।
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हल्दौर पुलिस को आग (Bijnor Firecracker Factory Fire) लगने की सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का अभियान शुरू हुआ। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी पानी और मिट्टी से आग बुझाने में सहायता की।
एएसपी के अनुसार, हादसे के समय फैक्ट्री में छह लोग थे। आग लगते ही वे बाहर की तरफ भागे। लेकिन सभी छह लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 35 वर्षीय अमित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।