लखनऊ। भीषण गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है जिससे सभी लोग परेशान है. मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी जारी (UP News) की है कि अगले 2 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच बच्चों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. स्कूलों में 20 मई से ग्रीष्म अवकाश शुरू होने जा रहे हैं। 20 मई को लखनऊ में मतदान है जिस वजह से स्कूलों में छुट्टी है. ऐसे में 20 मई से- स्कूल बंद होने के बाद 15 जून को खुल जाएंगे.
एक अप्रैल 2024 के नए सत्र की शुरूआत के डेढ़ महीने बाद गर्मियों की छुट्टियां (UP News) कर दी हैं. इसके लिए सभी छात्रों को गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क दे दिया गया है. बता दें कि स्कूलों द्वारा होमवर्क इसलिए दिया जाता है ताकि छात्र अवकाश में भी अपनी पढ़ाई जारी रखें. वहीं प्राइवेट स्कूल में भी छुट्टियां शुरू हो गयी हैं. लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी है जिसमें अभी तक गर्मी की छुट्टियां नही दी गई है. जिससे इस तपती गर्मी में छात्रों को परेशानी हो रही है. लेकिन हो सकता है कि इस हफ्ते प्राइवेट स्कूल भी बंद हो जाएं.
दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी की तपन बढ़ती है
मौसम विभाग ने दो दिन की लू की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. शनिवार को सुबह से ही तापमान तेजी से बढ़ने लगा था. सुबह से ही मौसम का तापमान 40 डिग्री था. सुबह के 10 बजे से ही गर्म हवा चलने लग गई थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, गर्मी की तपिश भी बढ़ती गई. धूप में बाहर निकलने वाले लोगों को धूप झुलसा देती है. दोपहर के समय सड़क आग की तरह जलती है.