लखनऊ। प्रयागराज में उमेश पाल का मर्डर करने के बाद माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ आए थे। शूटरों को संरक्षण देने के मामले में शनिवार देर रात मेरठ के नौचंदी थाना इलाके से अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसटीएफ ने क्या दावा किया?
एसटीएफ ने दावा किया है कि आरोपी डॉक्टर अखलाक ने न सिर्फ शूटरों को शरण दी, बल्कि उनकी आर्थिक मदद कर उमेश पाल की हत्या करने की रणनीति भी बनाई थी। पुलिस आरोपी डॉक्टर अखलाक को वज्र वाहन से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है।
ये आरोपी चल रहे फरार
आपको बता दें कि उमेश पाल की हत्या के मामले में शूटर असद, मुस्लिम गुड्डू, अरमान गुलाम और साबिर फरार हैं। एसटीएफ की जांच में जानकारी सामने निकलकर आई है कि अतीक की बहन और जीजा मेरठ के भवानी नगर में रहते हैं। अतीक के जीजा की पोस्टिंग अब्दुल्लापुर सीएचसी में है।
एसपी बृजेश सिंह ने क्या कहा?
जांच पड़ताल में यह भी बात निकलकर सामने आई है कि उमेश पाल की हत्या के बाद दो शूटर डॉक्टर अखलाक के घर आए थे। इससे पहले अक्सर शूटर अखलाक के घर पर ठहरते थे। एसपी बृजेश सिंह ने कहा कि पूरी छानबीन के बाद देर रात एसटीएफ ने दबिश देकर डॉ अखलाक को गिरफ्त में ले लिया और थाने लाकर घंटों पूछताछ की। कई अहम जानकारियां हाथ लगने के बाद एसटीएफ की टीम डॉक्टर अखलाक को अपने साथ प्रयागराज लेकर रवाना हो गई.