Friday, October 25, 2024

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण ने अपने बयान से फिर बटोरी सुर्खियां, AK शर्मा को मंच से ‘मुख्यमंत्री’ बोल गए

लखनऊ। कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हैं। शुक्रवार को करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को खुले मंच से ‘यशस्वी मुख्यमंत्री’ संबोधित कर सबसे चौंका दिया। जिस वक्त सांसद मंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे, AK शर्मा मंच पर ही मौजूद रहकर मुस्कुरा रहे थे। इससे पूर्व अपने संबोधन में ऊर्जा मंत्री ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह का गुणानवाद करते हुए उनके व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने की बात कही।

जनसभा को संबोधित करते हुए एके शर्मा ने कहा

शुक्रवार को करनैलगंज में BJP उम्मीदवार करणभूषण सिंह के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एके शर्मा ने कहा कि आपके जिले के ही नहीं, आपके मंडल के ही नहीं, सिर्फ पूर्वांचल के ही नहीं अपितु पूरे यूपी की राजनीति में बहुत बड़ा स्थान रखने वाले इस क्षेत्र के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का चार दशक से राजनीति में वर्चस्व कायम है। जिस तरह नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, उसी तरह नेता जी इस क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं।

उन्हें वोट मांगने की जरूरत नहीं, उनको किसी से कहने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग स्वयं करण भूषण को जिताने के लिए लालायित हैं। मुझे ऐसा बताया गया कि 4 लाख तो पक्का है, 5 लाख के अंतर से इस लोकसभा क्षेत्र को जीता जाए।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा

शर्मा के संबोधन के बाद माइक पकड़ते ही बृजभूषण ने कहा कि करणभूषण को आशीर्वाद देने आए उत्तर प्रदेश के ‘यशस्वी मुख्यमंत्री’ एके शर्मा का स्वागत व अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह जिंदगी एक रेल की पटरी तरह नहीं है। जिंदगी नदी की धारा की तरह है। रेल की पटरी एक निश्चित स्थान पर रहती है, लेकिन नदी अपनी धारा बदलती रहती है। इस अवसर पर विधायक अजय सिंह, जिपंअ घनश्याम मिश्र, बावन सिंह, रामजीलाल मोदनवाल, वासुदेव सिंह आदि रहे।

Latest news
Related news