लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होने वाला है। इससे पहले आज शुक्रवार (17 मई) को गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली (Sonia Gandhi In Raebareli) में विपक्षी I.N.D.I.A गुट के दिग्गजों का जमावड़ा हुआ। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी भी रायबरेली पहुंचीं। इस साथ ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी गांधी परिवार के साथ रायबरेली में आयोजित जनसभा में शामिल हुए।
रायबरेली में बोली सोनिया गांधी
रायबरेली में जनसभा के दौरान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi In Raebareli) ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वो अपना बेटा (राहुल गांधी) रायबरेली की जनता को सौंप रही हैं और वो उन्हें हरगिज भी निराश नहीं करेगा। बता दें कि इस बार रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं। जबकि पिछले दो दशकों से इस सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सोनिया गांधी राज्यसभा से सांसद चुनी जा चुकी हैं।
सोनिया गांधी ने चुनावी जनसभा को सबोधित करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया है ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हुई है। इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए अलग जगह थी। उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था।
‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि मैंने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी, जो गांधी परिवार ने मुझे दी। सबका आदर करो, कमजोर के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना हो लड़ जाओ। संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं मजबूत हैं। सोनिया ने कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मान कर रखना है। राहुल आपको निराश नहीं करेगा।