Sunday, November 24, 2024

Lok Sabha Election 2024: बाराबंकी में अखिलेश यादव पर पीएम मोदी का तंज, बोले समाजवादी शहजादे का दिल टूट…

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होना है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। साथ ही लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार (17 मई) को पीएम मोदी भी बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये INDI गठबंधन वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए हैं। पीएम मोदी की इस सभा में सीएम योगी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम चारों ओर पूरे देश की जनता अभी से इस बात को लेकर आश्वस्त है कि जीतेंगे।

‘बबुआ ने नई बुआ की शरण ली है’

बाराबंकी में जनसभा (Lok Sabha Election 2024) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जो बबुआ जी हैं, बबुआ जी मतलब हमारे समाजवादी शहजादे उन्होंने अब एक नई बुआ की शरण ली है। ये बुआ है बंगाल में….बंगाल वाली बुआ ने INDI गठबंधन को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से समर्थन करूंगी। INDI गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी पार्टी को कह दिया है कि खबरदार अगर आपने हमारे खिलाफ पंजाब में बोला….प्रधानमंत्री पद को लेकर भी सब के सब मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे हैं.

समाजवादी शहजादे का दिल टूट गया- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया। बस आंसू नहीं निकले। लेकिन दिल के सारे अरमा बह गए। 4 जून बहुत दूर नहीं है। आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है।

उन्होंने कहा, नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं। इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं। आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए, 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं। आपको क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए, इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है – कमल।

राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि 100 CC के इंजन से आप 1,000 CC की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है, भाजपा सरकार ही दे सकती है। यहां सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने (Lok Sabha Election 2024) रखते हैं। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है। ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं।

Latest news
Related news