Sunday, November 10, 2024

यूपी : कुख्यात अपराधी राशिद एनकाउंटर में ढेर, क्रिकेटर सुरेश रैना के परिजनों की हत्या में था शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 50 हजार का कुख्यात इनामी राशिद एनकाउंटर में ढेर हो गया है। शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें अपराधी राशिद मारा गया। बता दें कि इनामी बदमाश राशिद क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा व बुआ की हत्या में शामिल था। उसने पठानकोट में क्रिकेटर रैना के परिजनों की हत्या की थी।

मुरादाबाद में रहता था इनामी बदमाश

बता दें कि वर्ष 2020 में रैना के 3 परिजनों को उसने डकैती के दौरान मार दिया था। कुख्यात इनामी राशिद मूल रूप से राजस्थान का निवासी था लेकिन वो मुरादाबाद में रह रहा था। वह पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला के जंगल में मारा गया। उसके पास पुलिस को एक बाइक, रिवॉल्वर, तमंंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ शाहपुर थानाध्यक्ष बबलू कुमार को भी गोली लगी है।

गोयला के जंगल में हुई मुठभेड़

जानकरी के मुताबिक शाहपुर पुलिस और एसओजी टीम की गोयला के जंगल में बाइक सवार बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। वहां पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य फरार हो गया। पुलिस ने घायल अपराधी को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक अपराधी की शिनाख्त राशिद के रूप में हुई। राशिद क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा व बुआ की पठानकोट में हुए हत्या में शामिल था।

Latest news
Related news