लखनऊ। उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी ख़बर सामने आई है। माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई टल गई है। अब इस मामले की सुनवाई 4 अप्रैल को MP-MLA स्पेशल कोर्ट में होगी। बता दें कि मामले की सुनवाई वकीलों की हड़ताल के चलते टल गई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता परवीन के तरफ से अर्जी दाखिल की गई है। शाइस्ता परवीन के वकील 4 अप्रैल को MP-MLA स्पेशल कोर्ट में कागजात दाखिल करेंगे।
उमेश पाल हत्याकांड में लेडी माफिया बनी शाइस्ता
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन भी आरोपी हैं। उसके ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित है। शाइस्ता के ऊपर उमेश पाल शूटआउट कांड की साजिश रचने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक शाइस्ता शूटरों के संपर्क में थीं और कई ऐसे वीडियो भी सामने आये, जिसमें वो वो शूटरों के साथ देखी गई हैं। पुलिस का कहना है कि शाइस्ता ने शूटर्स को बतौर पेशगी एक-एक लाख रुपए एडवांस में दिया था। फिलहाल इस घटना के बाद से शाइस्ता फरार है। उसे अभी तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई है।