लखनऊ। आजकल के युवा फेमस होने के लिए तरह-तरह के वीडियो बनाते रहते हैं। ऐसे में वो ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ के लिए कुछ भी कर जाते हैं। लेकिन कभी-कभी इन सब के चक्कर में वो बड़ी मुश्किल में भी फंस जाते हैं। दरअसल, ऐसे ही वीडियो शूट करना नोएडा (Noida News) में तीन युवकों […]
लखनऊ। आजकल के युवा फेमस होने के लिए तरह-तरह के वीडियो बनाते रहते हैं। ऐसे में वो ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ के लिए कुछ भी कर जाते हैं। लेकिन कभी-कभी इन सब के चक्कर में वो बड़ी मुश्किल में भी फंस जाते हैं। दरअसल, ऐसे ही वीडियो शूट करना नोएडा (Noida News) में तीन युवकों को भारी पड़ा है। जहां नोएडा पुलिस ने किडनैपिंग का रील बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये पूरा मामला थाना सेक्टर 20 इलाके के सेक्टर 18 का बताया गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, बीते रविवार (12 मई) को नोएडा (Noida News) के सबसे पॉश मार्केट सेक्टर 18 के मल्टीलेवल पार्किंग के पास एक युवक को जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में बिठाया जा रहा था। ये सब देखकर आसपास के लोग काफी डर गए और लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया कि सेक्टर 18 में युवक की किडनैपिंग हो रही है। ऐसे में किडनैपिंग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां आकर पुलिस ने मौके पर तीन युवकों को पकड़ा। लेकिन पूछताछ में पता चला की तीनो रील बना रहे थे। वहीं नोएडा पुलिस ने शांतिभंग में तीनों को गिरफ्तार कर करवाई की।
गौरतलब है कि बीते दिनों जिले में एक 15 वर्षीय एक किशोर की किडनैपिंग के बाद हत्या का मामला सामने आया था। इसके बाद नोएडा पुलिस की खूब फाजियत हुई थी। ऐसे में किडनैपिंग की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग के तहत कर्रवाई की है।