Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने दुकान पर रुककर बनवाई दाढ़ी, सपा कार्यकर्ता को जेब से निकालकर दी टॉफी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने दुकान पर रुककर बनवाई दाढ़ी, सपा कार्यकर्ता को जेब से निकालकर दी टॉफी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) क्षेत्र में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वो लगातार लोगों से पारिवारिक तौर पर कनेक्ट होने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर वह पहली बार रायबरेली में कैंपेनिंग कर रहे […]

Advertisement
Rahul Gandhi: Rahul Gandhi stopped at the shop and got his beard shaved, took out toffee from his pocket and gave it to the SP worker.
  • May 14, 2024 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) क्षेत्र में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वो लगातार लोगों से पारिवारिक तौर पर कनेक्ट होने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर वह पहली बार रायबरेली में कैंपेनिंग कर रहे हैं। इसी बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो एक नाई की दुकान पर अपनी दाढ़ी ट्रिम कराते नजर आ रहे हैं। जबकि एक अन्य तस्वीर में वो दाढ़ी ट्रिम करने वाले नाई के साथ-साथ रायबरेली के कुछ अन्य युवाओं के साथ भी खड़े हैं। राहुल गांधी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

राहुल गांधी ने दुकान पर रुककर दाढ़ी ट्रिम कराई

दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान समर्थकों से मेल-जोल बढ़ाने के लिए अक्सर इस प्रकार की गतिविधियां करते नजर आते हैं। वहीं सोमवार को राहुल गांधी नामांकन कराने के बाद पहली बार रायबरेली पहुंचे। जहां उनका काफिला लालगंज से जाते समय अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ले में मिथुन बाल कटिंग की दुकान पर रुका। दुकान पर रुक कर राहुल ने अपनी दाढ़ी ट्रिम कराई। इसी समय वहां कई और लोग भी पहुंच गए। उन लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए तो वहीं एक युवा ने उन्हें ‘प्रधानमंत्री’ कहकर संबोधित किया।

यही नहीं राहुल ने दाढ़ी ठीक करवाने के बाद नाई को 500 रुपये दिए। जबकि वहां खड़े एक अन्य सपा कार्यकर्ता को अपनी जेब से टॉफी निकालकर दी। इस पूरे वाकये के दौरान राहुल एसपीजी के जवानों के घेरे में रहे। इसके बाद वो वहां से रवाना हो गए। बता दें कि रायबरेली गाँधी परिवार की सुरक्षित सीट मानी जाती है। जहां लोगों से गांधी परिवार का खास रिश्ता देखा जाता है।

राहुल ने बताया कब करेंगे शादी?

यही नहीं जब सोमवार को जब राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो भीड़ में कुछ महिलाओं ने उनसे पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थी और उन्होंने राहुल से इस सवाल का जवाब देने के लिए भी कहा। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अब तो शादी जल्द ही करनी पड़ेगी।


Advertisement