Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Varanasi News: चलती कार बनी आग का गोला, युवक ने कूदकर जान बचाई

Varanasi News: चलती कार बनी आग का गोला, युवक ने कूदकर जान बचाई

लखनऊ। शिवपुर थानांतर्गत चलती कार आग का गोला बन गई। सोमवार की रात 9:30 बजे के करीब गिलट बाजार मैक्स शोरूम के समीप तरना रोड पर चलती कार में आग लग गई। मलदहिया निवासी गुरमानी सिंह बाबतपुर की ओर जा रहे थे। अचानक ब्रेक मारने पर डस्टर कार में आग लग गई। ब्रेक लनागे से […]

Advertisement
  • May 14, 2024 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। शिवपुर थानांतर्गत चलती कार आग का गोला बन गई। सोमवार की रात 9:30 बजे के करीब गिलट बाजार मैक्स शोरूम के समीप तरना रोड पर चलती कार में आग लग गई। मलदहिया निवासी गुरमानी सिंह बाबतपुर की ओर जा रहे थे। अचानक ब्रेक मारने पर डस्टर कार में आग लग गई।

ब्रेक लनागे से निकली चिनगारी

आग लगने पर कार को चला रहे गुरमानी कार से कूद कर बाहर निकल गए। कार में और कोई अन्य व्यक्ति नहीं था। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना शिवपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया और आग पर काबू पा लिया गया।

चलती कार में आग लगने पर क्या करें

कार का इंजन बंद करें और तुरंत कार से बाहर आएं. यदि दरवाजे जाम हों तो घबराए न और विंडो तोड़कर बाहर आने का प्रयास करें. बाहर आने के बाद CAR से दूर खड़े हों और आग के बुझने का इंतज़ार करें।


Advertisement