लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में चौथे चरण (UP Lok Sabha Election) की वोटिंग जारी है। ऐसे में आज प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, फर्रुखाबाद, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई सुरक्षित, इटावा सुरक्षित, बहराइच सुरक्षित, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर लोकसभा सीटें और ददरौल विधानसभा में उप चुनाव जारी है। जिसमें 130 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला वोटर्स करेंगे।
मतदाता की हार्ट अटैक से गई जान
इसी बीच खबर आ रही है कि हरदोई के बालामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शेर बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 74 में वोट (UP Lok Sabha Election) डालकर बाहर निकल रहे मतदाता राजू (48) अचानक गिर पड़े। इस दौरान जब तक उन्हें उठाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई। जानकारी के अनुसार, बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के दोबरा निवासी राजू सोमवार को गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित प्राइमरी पाठशाला में मतदान करने गए थे। लेकिन वोट डालकर जैसे ही वो बाहर निकल रहे थे उन्हें हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बुजुर्ग ने पत्नी के अंतिम संस्कार से पहले डाला वोट
वहीं दूसरी तरफ औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र से भी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। जहां दिबियापुर में एक बुजुर्ग ने मतदान के महापर्व के लिए एक मिशाल पेश की है। बताया गया है कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी के शव का दाह संस्कार करने से पहले वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।