लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर यूपी में चौथे चरण की वोटिंग जारी है। ऐसे में आज प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा। इन 13 सीटों में शाहजहांपुर सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, फर्रुखाबाद, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई सुरक्षित, इटावा सुरक्षित, बहराइच सुरक्षित, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर लोकसभा सीटें और ददरौल विधानसभा उप चुनाव शामिल है। जिसमें 130 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला वोटर्स करेंगे। बता दें कि सुबह 9 बजे तक इन 13 लोकसभा सीटों पर 11.67 फीसदी और 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत वोटिंग हुई।
यूपी में 1 बजे तक 39.68 फीसदी मतदान
बता दें कि यूपी में 1 बजे तक 39.68 फीसदी मतदान (Lok Sabha Election) हुआ है। अगर बात करें सभी 13 सीटों की तो-
अकबरपुर सीट पर 38.20 प्रतिशत मतदान
बहराइच सीट पर 40.68 प्रतिशत मतदान
धौरहरा सीट पर 43.25 प्रतिशत मतदान
इटावा सीट पर 37.68 प्रतिशत मतदान
फर्रुखाबाद सीट पर 40.39 प्रतिशत मतदान
हरदोई सीट पर 39.45 प्रतिशत मतदान
कन्नौज सीट पर 43.14 प्रतिशत मतदान
कानपुर सीट पर 33.84 प्रतिशत मतदान
खीरी सीट पर 43.31 प्रतिशत मतदान
मिश्रिख सीट पर 38.94 प्रतिशत मतदान
सीतापुर सीट पर 42.65 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर सीट पर 36.34 प्रतिशत मतदान
उन्नाव सीट पर 38.69 प्रतिशत मतदान
यूपी में 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान
बता दें कि यूपी में 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान (Lok Sabha Election) हुआ है। अगर बात करें सभी 13 सीटों की तो-
अकबरपुर सीट पर 25.6 प्रतिशत मतदान
बहराइच सीट पर 28.63 प्रतिशत मतदान
धौरहरा सीट पर 29.79 प्रतिशत मतदान
इटावा सीट पर 24.68 प्रतिशत मतदान
फर्रुखाबाद सीट पर 27.88 प्रतिशत मतदान
हरदोई सीट पर 27.12 प्रतिशत मतदान
कन्नौज सीट पर 29.9 प्रतिशत मतदान
कानपुर सीट पर 21.36 प्रतिशत मतदान
खीरी सीट पर 29.2 प्रतिशत मतदान
मिश्रिख सीट पर 27.03 प्रतिशत मतदान
सीतापुर सीट पर 25.5 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर सीट पर 29.29 प्रतिशत मतदान
उन्नाव सीट पर 27.09 प्रतिशत मतदान
9 बजे तक हुआ 11.67 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 11.67 फीसदी वोटिंग (Lok Sabha Election) हुई है। अगर बात करें सभी 13 सीटों की तो-
शाहजहांपुर सीट पर 5.94 प्रतिशत मतदान
खीरी सीट पर 12.21 प्रतिशत मतदान
फर्रूखाबाद सीट पर 13.15 प्रतिशत मतदान
इटावा सीट पर 7.6 प्रतिशत मतदान
कन्नौज सीट पर 14.23 प्रतिशत मतदान
धौरहरा सीट पर 13.96 प्रतिशत मतदान
सीतापुर सीट पर 14.28 प्रतिशत मतदान
हरदोई सीट पर 13.17 प्रतिशत मतदान
मिश्रिख सीट पर 12.92 प्रतिशत मतदान
उन्नाव सीट पर 11.85 प्रतिशत मतदान
कानपुर सीट पर 7.84 प्रतिशत मतदान
अकबरपुर सीट पर 12.16 प्रतिशत मतदान
बराइच सीट पर 14.04 प्रतिशत मतदान