Friday, September 20, 2024

UP Lok Sabha Election: चौथे चरण की वोटिंग के कन्नौज सांसद का आरोप, लोगों से जबरदस्ती कराया जा रहा मतदान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election) को लेकर यूपी में चौथे चरण की वोटिंग जारी है। ऐसे में आज प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा। इन 13 सीटों में शाहजहांपुर सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, फर्रुखाबाद, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई सुरक्षित, इटावा सुरक्षित, बहराइच सुरक्षित, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर लोकसभा सीटें और ददरौल विधानसभा उप चुनाव शामिल है। जिसमें 130 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला वोटर्स करेंगे। बता दें कि सुबह 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सांसद सुब्रत पाठक ने लगाया आरोप

मतदान (UP Lok Sabha Election) के बीच कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा तिर्वा अंतर्गत बूथ संख्या 94 में ग्राम दौलताबाद में गौरव गुप्ता लोगों को परेशान करते हुए ज़बरदस्ती वोटिंग करवा रहे हैं। सुब्रत पाठक ने कहा कि उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए।

इतने उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

बता दें कि चौथे फेज की लोकसभा सीटों पर 16 महिला और 114 पुरुष उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में वोटर्स वोट से संबंधित कोई भी शिकायत होने पर प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 और जिलास्तर पर 1950 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके मामला दर्ज करवा सकते है।

Latest news
Related news