Thursday, November 28, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो आज, प्रयागराज के 150 किन्नर संत करेंगे विशेष स्वागत

लखनऊ। देश में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार जारी है. इस दौरान सोमवार को वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है. इसमें शामिल होने के लिए प्रयागराज के 150 किन्नर संत वाराणसी पहुंच चुके हैं. जो PM मोदी पर फूलो की वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान वह मंच पर भजन और गीत भी पेश करेंगे.

वाराणसी में रोड शो आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को वाराणसी में रोड शो होने वाला है. इसमें प्रयागराज के150 किन्नर संत शामिल होंगे. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य स्वामी कौशल्यानंदन गिरि उर्फ टीना मां की अगुवाई में किन्नर संत शामिल होंगे. जो कि PM का पुष्प वर्षा कर स्वागत करने वाले हैं.

स्वागत करेंगे किन्नर

यह सभी किन्नर संत रविवार को ही बनारस पहुंच गए हैं. इनके लिए लंका इलाके से आगे V2 मार्ट के पास मंच बनाया गया है. प्रयागराज (इलाहाबाद) के यह किन्नर संत मंच से ही पीएम नरेंद्र मोदी पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत करेंगे. किन्नर संत दोपहर 3:00 बजे से ही मंच से भजन व गीत भी पेश करेंगे. किन्नर संतों के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि किन्नर समुदाय के लोग पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा के साथ हैं.

रोड शो से पहले खास तैयारियां

पीएम नरेन्द्र मोदी तीसरी बार लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए वाराणसी पहुंचेंगे. वह मंगलवार को नामांकन भरेंगे. उससे पहले सोमवार को बनारस में BHU से विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे. इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. भारी मात्रा में फूलों की खरीदी की गई है. शहर भर की सड़कों को सजाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद है.


Latest news
Related news