Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • पापा की इंटेलीजेंसी तुम पर भारी है मां, जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है मां… इन प्यार भरे संदेशों से अपनी मम्मी को दें मदर्स डे की बधाई

पापा की इंटेलीजेंसी तुम पर भारी है मां, जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है मां… इन प्यार भरे संदेशों से अपनी मम्मी को दें मदर्स डे की बधाई

लखनऊ। मदर्स डे मई महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 12 मई(रविवार) को मनाया जा रहा है. मां के प्रति समर्पण, प्यार, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मातृत्व दिवस मनाया जाता है. 1.सारी दुनिया देख ली आंखों सेलेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।हैप्पी […]

Advertisement
  • May 12, 2024 3:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। मदर्स डे मई महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 12 मई(रविवार) को मनाया जा रहा है. मां के प्रति समर्पण, प्यार, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मातृत्व दिवस मनाया जाता है.

1.सारी दुनिया देख ली आंखों से
लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।
हैप्पी मदर्स डे 2024

2 जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी होती है मां।

3 मेरी भूख का तुझे ख्याल है
खाना खा लिया बस यही सवाल है
मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है. 
Happy Mother’s Day 2024

4.वह मां ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं है
दुनिया साथ दे या न दे
मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother’s Day 2024

    5.तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु, मेरी रक्षक हो
    इसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।
    Happy Mother’s Day 2024

    6 पापा की इंटेलीजेंसी तुम पर भारी है मां
    माँ के लिए मैं क्या लिखूं,
    माँ ने तो खुद मुझे लिखा है….
    Salute to all Mothers


    Advertisement