लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। झांसी -कानपुर हाईवे पर दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान दूल्हे समेत चार लोगों की जान चली गई। इसके बाद से परिजनों में मातम का लहर छाया हुआ है। मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू है।
दूल्हे समेत चार लोग जिंदा जले
बता दें कि शुक्रवार देर रात झांसी कानपुर हाईवे पर थाना बड़ागांव के पारीछा ओवर ब्रिज पर भीषण सड़क हदसा हुआ। इस बीच बरात लेकर जा रही दूल्हे की गाड़ी को तेज स्पीड डीसीएम ने टक्कर मार दी। घटना में कार में मौके पर ही आग लग गई। वहीं कार में बैठे दूल्हा, उसका सात साल का मासूम भतीजा सहित चार अन्य बारातियों बुरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गए। हालांकि वाहन में बैठे दो अन्य लोगों को किसी तरह बचाया गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। हादसे के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
अन्य दो लोगों का इलाज जारी
बताया जा रहा है कि बिलाटी गांव निवासी आकाश (23) की बारात बड़ा गांव थाना के छापर गांव के लिए निकला था। बारात वाली दूल्हे की कार में दूल्हा आकाश सहित उसका भाई भतीजा ईशु (7) और आशीष (20) सहित अन्य परिजन बैठे थे। हालांकि शुक्रवार रात करीब 12 बजे उनकी कार हादसे का शिकार हुआ। एक दूसरी वाहन बीच रास्ते में दूल्हे की वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई। जिससे उनकी जान चली गई, दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, जिसका इलाज जारी है।