Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Mayawati News: आकाश आनंद ने बुआ के फैसले पर दिया रिएक्शन, बोले सिर माथे पर लेते हैं आदेश

Mayawati News: आकाश आनंद ने बुआ के फैसले पर दिया रिएक्शन, बोले सिर माथे पर लेते हैं आदेश

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati News) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने ‘उत्तराधिकारी’ और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। मायावती ने आकाश आनंद को पिछले साल दिसंबर में ही अपना उत्तराधिकारी बनाया […]

Advertisement
Mayawati News: Akash Anand reacted to aunt's decision, said he takes orders on his head
  • May 9, 2024 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati News) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने ‘उत्तराधिकारी’ और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। मायावती ने आकाश आनंद को पिछले साल दिसंबर में ही अपना उत्तराधिकारी बनाया था। हालांकि उन्हें इस पद से हटाने का खुलासा खुद बसपा सुप्रीमो ने किया। जिसके बाद वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। जिस पर अब आकाश का रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि मायावती के आदेश को वो सिर माथे पर लेते हैं।

आकाश आनंद का रिएक्शन

दरअसल, अकाश आनंद ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पर। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। जय भीम, जय भारत।

दिसंबर में बनाया था उत्तराधिकारी

गौरतलब है कि बसपा प्रमुख (Mayawati News) ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया था। हालांकि उन्हें इस पद से हटाने का फैसला उस वक्त आया है जब देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। इस मामले में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी और आंदोलन के हित में और आनन्‍द के ‘पूर्ण परिपक्वता’ हासिल करने तक उन्होंने यह निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार, सीतापुर में एक चुनावी रैली में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद और अन्य चार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिन की शुरुआत में रैली में आनन्‍द के भाषण का स्वत: संज्ञान लेने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

रैली में क्या बोले आकाश आनंद?

बसपा नेता आकाश आनंद ने अपने भाषण में कहा था कि यह सरकार बुलडोजर सरकार और गद्दारों की सरकार है। जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और बुजुर्गों को गुलाम बनाती है, वह आतंकवादी सरकार है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बसपा ने बिना कोई कारण बताए पिछले दिनों आकाश आनन्द की सभी प्रस्तावित रैलियां भी स्थगित कर दी हैं।


Advertisement