Saturday, November 9, 2024

Lok Sabha Elections: आज राजधानी में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे नड्डा, चौथे-पांचवें चरण को लेकर चलेगा मंथन

लखनऊ। यूपी में बीते मंगलवार को तीसरे चरण (Lok Sabha Elections) का चुनाव संपन्न हुआ। अब 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होना है। इसी बीच खबर आ रही है कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी लखनऊ में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान चौथे-पांचवें चरण को लेकर मंथन होगा। लेकिन इससे पहले नड्डा चित्रकूट और फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नड्डा के आज के कार्यक्रम

बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर आज जेपी नड्डा दोपहर 12.50 बजे गोस्वामी तुलसीदास राजकीय कॉलेज बेड़ी पुलिया, चित्रकूट में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2.40 बजे फतेहपुर के बिंदकी स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।

लखनऊ में वह शाम 4.30 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित पांचवें चरण के लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा सदस्यों तथा विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। यही नहीं शाम 5.30 बजे लखनऊ कलस्टर के तहत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज व रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारियों सहित लोकसभा विस्तारों की बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।

ये नेता होंगे शामिल

वहीं इस बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद रात नड्डा आठ बजे वापस दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

Latest news
Related news