Friday, November 22, 2024

Chandauli Accident : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार युवकों की गई जान, जहरीली गैस से हुआ हादसा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भीषण घटना हुई है। यहां सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार युवकों की जान चली गई। हादसे के बाद चारों युवकों के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।

बुधवार रात हुआ हादसा

बता दें कि चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक घर में बीते बुधवार रात सेप्टिक टैंक सफाई करते हुए जहरीली गैस की चपेट में आने से सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। इस कड़ी में मजदूरों को बचाने के चक्कर में एक और युवक भी टैंक में गिर गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सभी लोगों को टैंक से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत बताया। मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर आगे की कार्रवाई में लग गई।

टैंक लगभग 12 फुट गहरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के घर पर बुधवार यानी बीते देर रात लगभग 12 बजे सफाईकर्मी विनोद रावत (35) वर्ष, कुंदन (42) और लोहा (23) सेप्टिक टैंक सफाई कर रहे थे। टैंक लगभग 12 फुट गहरा था। तीनों सफाईकर्मी इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जिससे दम घुटने के कारण उनलोगों की मौत हुई।

Latest news
Related news