Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Lok Sabha Elections: सपा प्रत्याशी रामगोपाल के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले वह लोग तो आतंकवादियों को छुड़ाने…

UP Lok Sabha Elections: सपा प्रत्याशी रामगोपाल के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले वह लोग तो आतंकवादियों को छुड़ाने…

लखनऊ। तीसरे चरण का मतदान (UP Lok Sabha Elections) संपन्न होने के बाद आज बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ एटा से बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया साथ ही सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमला बोला। इसके अलावा उन्होंने सपा नेता रामगोपाल […]

Advertisement
UP Lok Sabha Elections: CM Yogi retaliated on the statement of SP candidate Ram Gopal, said that they are trying to free the terrorists…
  • May 8, 2024 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। तीसरे चरण का मतदान (UP Lok Sabha Elections) संपन्न होने के बाद आज बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ एटा से बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया साथ ही सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमला बोला। इसके अलावा उन्होंने सपा नेता रामगोपाल यादव की ओर से राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार किया।

दरअसल, एटा में जनसभा को संबोधित (UP Lok Sabha Elections) करते हुए सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव अब रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच बंट गया है। एक तरफ हम रामभक्त हैं और दूसरी तरफ रामद्रोही हैं, जो कहते हैं कि राम मंदिर किसी काम का नहीं है। जो लोग सत्ता में आने पर किसानों, व्यापारियों, बेटियों और नौजवानों की सुरक्षा पर खतरा बने हुए थे, आज वह जान की भीख मांगते हैं और गले में तख्ती लगाकर सरेंडर करते हैं।

सपा पर जमकर बरसे

सीएम योगी ने कहा कि रामगोपाल यादव को राम मंदिर क्यों अच्छा लगेगा? वह लोग तो आतंकवादियों को छुड़ाने का काम करते हैं। जिन आतंकवादियों ने प्रदेश में कई जगह हमले करे थे सपा सरकार ने सबसे पहले सत्ता में आते ही आतंकवादियों के मुकदमे वापिस ले लिए थे। जो लोग राम मंदिर का विरोध करते हैं, उनको वोट देने से पाप तो लगेगा ही और वह यह लोग तो खराब कर ही रहे हैं, अपना परलोक भी खराब कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि यह जो सैफई परिवार चुनाव लड़ रहा है, उसके तीन सीटों के परिणाम तो कल ही आ गए हैं। वह लोग तीनों सीट हारेंगे और 13 तारीख को कन्नौज का नंबर आने वाला है। इसके बाद 25 तारीख को आजमगढ़ का भी नंबर आने वाला है। हर जगह कमल का फूल खिलने जा रहा है।

उन्होंने आगे इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी का गठबंधन सुरक्षा पर सेंध लगाने वाला गठबंधन है। हर व्यक्ति की जेब पर डकैती डालने वाला गठबंधन है। यह राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है।

राम मंदिर पर रामगोपाल यादव का बयान

गौरतलब है कि सपा नेता रामगोपाल यादव ने बीते दिन राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा, वो बेकार का मंदिर है। मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते। पुराने मंदिर देख लीजिए कैसे बने हैं। दक्षिण से लेकर उत्तर तक। नक्शा ठीक से नहीं बना है। वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया वो मंदिर।


Advertisement