Friday, November 22, 2024

शाहजहांपुर में बीजेपी पर भड़के Akhilesh Yadav, बोले इस बार उखाड़ कर फेंकेंगे

लखनऊ। देश मे लोकसभा चुनाव जारी है। इसी बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज 8 मई को शाहजहांपुर से सपा प्रत्याशी योत्सना गौड़ के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे। यहां उन्होंने सभा के दौरान, बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने जनता से सपा प्रत्याशी को वोट करने की अपील की। इस दौरान अखिलेश यादव ने पेपर लीक मामले का ज़िक्र करते हुए कहा, ये वो लोग हैं जो खिसियाए घूम रहे हैं। जो नौजवान जिसकी परीक्षा रद्द हुई है वो इस सरकार की गर्मी उतारने जा रहा है।

सपा मुखिया ने कहा, एक करोड़ 80 लाख लोग इनके ख़िलाफ़ खड़े हैं। अग्निवीर ने जिन नौजवानों को नौकरी नहीं दी, जिनको चार साल की नौकरी दी है। ये वो धरती है, जिसने क्रांतिकारियों को पैदा किया है, जहां लोग शहीद हुए। ये अग्निवीर वाले लोग, किसान और अपने नौजवान जिनकी परिक्षा रद्द हुई है, ये बीजेपी को इस बार उखाड़ कर फेंकेंगे।

बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा, ये चौथे चरण का चुनाव होने जा रहा है, अभी तक जितने चरण हुए हैं समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन के पक्ष में जनता ने सबसे ज्यादा वोट किया है। पहले चरण से जो हवा चली है उसने भारतीय जनता पार्टी को पलट दिया है। पिछले दस साल का हिसाब किताब निकालें इन बीजेपी के लोगों की हर बात झूठी निकली, हर वादा झूठा निकला।

अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेगा इंडिया गठबंधन

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि 16 लाख करोड़ रुपये, बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया। लेकिन गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। INDIA गठबंधन और समाजवादी सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी। समाजवादी लोग अग्निवीर को स्वीकर नहीं कर सकते हैं, जब भी समाजवादी सरकार बनेगी अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करने का काम करेंगे।

इसके अलावा सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, इन्होंने महंगाई बढ़ा दी, बेरोजगारी बढ़ा दी, नौकरी ले ली, किसानों को धोखा दिया, नौजवानों की नौकरी छीन ली। ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं और हम लोग संविधान बदलने वालो को बदल देंगे। अखिलेश ने कहा, ये संविधान बचाने का भी चुनाव है।

Latest news
Related news