लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है। यहां सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है। बता दें कि तीसरे चरण के मतदान में 100 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। ऐसे में आज मंगलवार को 10 लोकसभा सीटों में संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें पर वोटिंग जारी है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपील करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है।
अखिलेश ने की अपील
दरअसल, सपा चीफ अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहें। सब मिलकर डटे रहें। किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे। ‘बूथ रक्षक’ और ‘संविधान के सिपाही’ के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें।
कब होगी जनसभा?
बता दें कि 10 मई को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव की कन्नौज और कानपुर में संयुक्त जनसभा होगी। यहां राहुल गांधी कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन (Lok Sabha Election 2024) में जनसभा करेंगे। ऐसे में दोपहर 1.00 बजे कन्नौज में दोनों नेताओं की संयुक्त जनसभा का कार्यक्रम निर्धारित है।