लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है। ऐसे में आज यूपी की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है। लेकिन इसी बीच बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने एक भावुक पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काट कर श्याम सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं अब श्रीकला ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों के लिए एक खास पोस्ट लिखा है।
श्रीकला का भावुक पोस्ट
दरअसल, ‘मेरे जौनपुर परिवार को सादर प्रणाम ! आपका साथ और विश्वास हमारी ताकत है। आपके रहते दुनिया का कोई व्यक्ति मेरे आत्मबल को तोड़ नहीं सकता। आपके आशिर्वाद की वजह से ही मैं जिला पंचायत अध्यक्ष हूं। जिसका निर्वाह बड़ी ही निष्ठा और ईमानदारी से कर रही हूं और करती रहूंगी। अंतिम सांस तक आपके अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ना हमारा धर्म है। आपका आदेश ही हमारे लिए सब कुछ है। सत्ता, सरकारें और पार्टियां हम (जनता) से हैं, हम उनसे नहीं।’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘जेठ दुपहरिया हो या आधी रात…….चुनावी हार–जीत, लड़ने– न लड़ने और तमाम अच्छे–बुरे प्रसंगों से परे हम हमेशा आपके साथ खड़े मिलेंगे। परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो जाएं, आपके भरोसे और उम्मीद से कभी समझौता नहीं करूंगी, ये हमारा आपसे वादा है। किसी भी परिस्थिति में आपका अहित नहीं होने दूंगी। जौनपुर हमारा परिवार है, इसलिए इस परिवार के स्वाभिमान और भविष्य के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं। आपके हित के लिए सर्वस्व न्योछावर के लिए तैयार हूं। हमे पता है, आप आहत और उदास हैं, मैं भी हूं… लेकिन चिंता मत करिए, आपके आशीर्वाद से हम दोगुनी ताकत से आपकी सेवा में हाजिर हैं’। वहीं अंत में उन्होंने लिखा, ‘आपकी श्रीकला धनंजय’।
जौनपुर में 25 मई को होगा मतदान
दरअसल, जौनपुर (Jaunpur News) में छठवें चरण में 25 मई को मतदान (Lok Sabha Election 2024) होना है। इस दिन पूर्वांचल की पांच सीटों लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोटिंग होगी। ऐसे में यूपी में लोकसभा चुनाव के बीच प्रत्याशियों के बदलने का सिलसिला जारी है। सपा और बसपा दोनों पार्टियां की तरफ से ये काम देखा जा रहा है।