Friday, November 22, 2024

Jaunpur News: अंतिम समय में जौनपुर से श्री कला का पत्ता साफ, मायावती ने श्याम सिंह यादव को बनाया उम्मीदवार

लखनऊ। देश भर में लोकसभा चुनाव जारी है। ऐसे में चुनाव के बीच जौनपुर (Jaunpur News) से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने यहां से बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है। 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में जौनपुर में मतदान होना है। आज उसके छठवें चरण के नामांकन का अंतिम दिन है। लेकिन इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने उम्मीदवार बदलते हुए श्याम सिंह यादव को अपना
प्रत्याशी बनाया है। श्याम सिंह दोपहर 1 बजे नामांकन भरेंगे।

पूर्व सांसद ने बुलाई बैठक

इस बात की पुष्टि श्याम सिंह और बीएसपी के जोनल कॉर्डिनेटर द्वारा की गई है। बीएसपी से टिकट कटने के बाद श्रीकला रेड्डी के पति और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने घर पर करीबी लोगों की बैठक बुलाई है। जिसमें ये तय होगा कि BSP से टिकट कटने के बाद उनकी पत्नी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या नहीं।

बता दें कि धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने चार दिन पहले ही बीएसपी से नामांकन दाखिल किया (Jaunpur News) था। अब अंतिम समय में उनका टिकट काटकर बसपा ने श्याम सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जबकि सूत्रों की मानें तो श्रीकला ने चुनाव लड़ने से ख़ुद इनकार किया है, जिसकी वजह से बसपा को मजबूरी में श्याम सिंह यादव को मैदान में आनन फ़ानन में उतारना पड़ रहा है। हालांकि, बसपा जल्द ही पूरे मामले में रुख़ साफ़ करती दिखाई देगी।

श्याम सिंह यादव ने बताई पूरी बात

वहीं उम्मीदवारी तय होने के बाद श्याम सिंह यादव ने कहा कि एक ज्योतिषी ने बताया था की अगले सांसद आप ही होंगे। श्याम सिंह यादव ने खुलासा करते हुए कहा, पिछले दिन रात को बहनजी मायावती का फोन उन्हें आया था और उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए कहा इसलिए वो चुनाव लड़ रहे हैं। जौनपुर से टिकट मिलने के बाद श्याम सिंह यादव ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुझ पर जो आखिरी पल में भरोसा जताया, उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं जौनपुर की जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।

श्याम सिंह यादव ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे तक सिंबल आ जाएगा। उसके बाद वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हालांकि श्याम सिंह यादव को टिकट दिए जाने को लेकर मायावती और बसपा की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

पहले काटा टिकट फिर बनाया उम्मीदवार

गौरतलब है कि श्याम सिंह यादव जौनपुर के पूर्व सांसद रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाले बीएसपी उम्मीदवार श्याम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी। हालांकि 16 अप्रैल को जब मायावती ने बसपा प्रत्याशियों की सूची जारी की थी तो उसमें श्याम सिंह यादव का नाम नहीं था। तब मायावती ने श्याम सिंह यादव का टिकट काटकर श्रीकला को दिया था। फिलहाल अब बताया जा रहा है कि बसपा ने अपना प्रत्याशी बदल लिया है और फिर से श्याम सिंह यादव को टिकट दिया है।

वहीं 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर में महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय रहे कृपाशंकर सिंह पर भरोसा जताया है। जबकि समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। ऐसे में मायावती ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारकर इस मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

जौनपुर में 25 मई को होगा मतदान

दरअसल, जौनपुर (Jaunpur News) में छठवें चरण में 25 मई को मतदान होना है। इस दिन पूर्वांचल की पांच सीटों लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोटिंग होगी। ऐसे में यूपी में लोकसभा चुनाव के बीच प्रत्याशियों के बदलने का सिलसिला जारी है। सपा और बसपा दोनों पार्टियां की तरफ से ये काम देखा जा रहा है।

Latest news
Related news