Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • लखनऊ: वीर सावरकर मामले में, जानें कब होगी राहुल गांधी की सुनवाई

लखनऊ: वीर सावरकर मामले में, जानें कब होगी राहुल गांधी की सुनवाई

लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ख़िलाफ़ दाखिल परिवाद को खारिज किए जाने के मामले में दाखिल की गई निगरानी याचिका में राहुल गांधी की ओर से उनका जवाब दाखिल किया गया । MP MLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरबंश नारायण ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 मई की तारीख़ तय की है। […]

Advertisement
  • May 5, 2024 9:20 am IST, Updated 10 months ago

लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ख़िलाफ़ दाखिल परिवाद को खारिज किए जाने के मामले में दाखिल की गई निगरानी याचिका में राहुल गांधी की ओर से उनका जवाब दाखिल किया गया । MP MLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरबंश नारायण ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 मई की तारीख़ तय की है।

27 मई को होगी सुनवाई

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ख़िलाफ़ दाखिल परिवाद को खारिज किए जाने के मामले में दाखिल की गई निगरानी याचिका में राहुल गांधी की ओर से उनका जवाब दाखिल किया गया । एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरबंश नारायण ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 मई की तारीख़ तय की है।

याचिका में कहा गया

कहा गया कि राहुल गांधी ने देश के समस्त स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। अर्जी में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय विचारधारा के महानायक क्रांति वीर विनायक दामोदर सावरकर को राहुल गांधी ने निरंतर अंग्रेजों का पेंशनर, अंग्रेजों का नौकर, मददगार, अपनी रिहाई के लिए माफी मांगने वाला बताकर अनेकों दोषारोपण किया है। निचली अदालत ने पहले इस अर्ज़ी को परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया था और बाद में उस परिवाद को क्षेत्राधिकार के बाहर बताते हुए ख़ारिज कर दिया था।निचली कोर्ट के इसी आदेश को निगरानी याचिका के ज़रिए चुनौती दी गई है।


Advertisement