Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • UP News: शादी के बाद बहाना बनाकर दूसरे कमरे में सोता था पति, पत्नी ने समलैंगिक होने का लगाया आरोप

UP News: शादी के बाद बहाना बनाकर दूसरे कमरे में सोता था पति, पत्नी ने समलैंगिक होने का लगाया आरोप

लखनऊ। कानपुर (UP News) के युवक ने अपने दोस्त के साथ समलैंगिक संबंध होने की बात छिपा कर एक युवती से शादी कर ली। दहेज में लाखों रुपये और जेवर लेने के बाद भी युवती को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। ऐसे में पति की बेरुखी से तंग आ चुकी युवती ने अपनी […]

Advertisement
UP News: After marriage, husband used to sleep in another room under pretext, wife accused him of being homosexual.
  • May 5, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। कानपुर (UP News) के युवक ने अपने दोस्त के साथ समलैंगिक संबंध होने की बात छिपा कर एक युवती से शादी कर ली। दहेज में लाखों रुपये और जेवर लेने के बाद भी युवती को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। ऐसे में पति की बेरुखी से तंग आ चुकी युवती ने अपनी मां से सारी बात बताई। इसी दौरान पत्नी को पति के फोन में एक नंबर मिला। इसके बाद व्हाटसएप चैट चेक करने पर पति के समलैंगिक होने का पता चला।

बहाना बनाकर दूसरे कमरे में सोता था पति

दरअसल, कानपुर करनैलगंज (UP News) निवासी युवती की शादी 29 जनवरी 2024 को लखीमपुर खीरी मिश्राना युवक से हुई थी। जो कि गुरुग्राम की एक निजी कम्पनी में सेल्स एनालिसिस्ट है। ठाकुरगंज स्थित बेबियन इम्पिरियल में शादी की रस्में पूरी हुई थी। युवती के पिता के मुताबिक दहेज के साथ मिलाकर शादी में 20 लाख रुपये खर्च हुए थे। शादी के बाद पति के कहने पर सास ने बेटी के गहने व तीन लाख रुपये अपने पास रख लिए।

शादी के बाद से ही पति कोई न कोई बहाना बनाकर दूसरे कमरे में सोने लगा। बेटी के बार-बार कहने पर 45 दिन बाद वो उसे बैंकाक घूमाने ले गया। वहां भी लेकिन बहानेबाजी कर बेटी से दूरी बनाए रहा। यही नहीं वहां जाने पता चला कि पति गंजा है और विग लगाता है। बैंकाक में भी नौकरी में जरूरी काम होने की बात कहकर जल्दी लौट आया।

दहेज के लिए की गई थी शादी

वहीं वापस आने पर जब बेटी को शक हुआ तो उसने पति का मोबाइल चेक किया। मोबाइल चेक करने पर वाट्सएप में युवराज नामक युवक से की गई चैटिंग से पता चला कि पति समलैंगिक है। जब बेटी ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। युवक ने ये दावा किया कि उसके समलैंगिक होने की जानकारी उसके माता-पिता को पता थी। शादी तो केवल दहेज वसूलने के लिए की गई थी।

वहीं जब बेटी ने पिता को पूरी बात बताई तो इस पर आरोपित ने उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पिता ने थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि पति, सास, ससुर व देवर पर प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Advertisement