लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया है. कानपुर के सबसे बड़े रेडीमेड कपड़ा मार्केट में यह आग लगी है. मिली जानकारी के अनुसार इस आग के जद में करीब 600 से अधिक दुकानें आई हैं.
बताया जा रहा है कि गुरूवार देर रात करीब दो बजे दुकानों में आग लगनी शुरू हुई थी. अबतक की जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है. 7 घंटों से यह आग धधक रही है और अभी तक इस आग पर काबू नहीं पाया गया है.
इस आग के मद्देनजर लखनऊ से हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड की मशीन आग पर काबू पाने के लिए मंगाई गई है. फायर ब्रीगेड के साथ ही सेना ने भी आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाले हुए है.
गुरूवार देर रात एआर टावर में आग की लपटों को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अग्निशमन की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए जद्दोदहद करनी शुरू हुई.
बांसमंडी के हमराज कॉम्प्लेक्स के बगल में एआर टावर में दो दर्जन कपडे़ की दुकाने हैं. टावर की पहली मंजिल पर सबसे पहले आग की लपटें दिखनी शुरू हुईं इसके साथ ही देखते-देखते ये आग पूरे टावर में फैल गई.
नई अपडेट के अनुसार अभी तक इस आग पर काबू नहीं पाया गया है. आग पर काबू पाने के लिए लागातार अग्निशमन विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है