Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election: रायबरेली से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा का नाम तय

Lok Sabha Election: रायबरेली से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा का नाम तय

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में सरगर्मी तेज हैं। यूपी की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट हॉट सीट में शामिल है। इन दोनों सीटों को लकेर चर्चाएं भी खूब हो रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी को छोड़कर रायबरेली से पर्चा दाखिल करेंगे। अमेठी की सीट पर सोनिया गांधी के […]

Advertisement
rahul gandhi
  • May 3, 2024 2:56 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में सरगर्मी तेज हैं। यूपी की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट हॉट सीट में शामिल है। इन दोनों सीटों को लकेर चर्चाएं भी खूब हो रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी को छोड़कर रायबरेली से पर्चा दाखिल करेंगे। अमेठी की सीट पर सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। अभी पार्टी की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। दोपहर 12:15 बजे रायबरेली में राहुल गांधी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

अमेठी की मांग थी गांधी परिवार

गुरुवार को सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने इस विषय में कहा भी था कि अमेठी की मांग है कि गांधी परिवार ही अमेठी से लड़े। ऐसे में आज शुक्रवार को पार्टी की तरफ से इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर की गई है। जल्द ही दोनों उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी में जोश का माहौल नजर आ रहा है।

नामांकन की तैयारी शुरू

राहुल गांधी अपनी पुरानी सीट अमेठी को छोड़कर रायबरेली से आज पर्चा दाखिल करेंगे। अमेठी की सीट पर सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ताल ठोकेंगे। सुबह 10:20 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विशेष विमान से अमेठी के फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और अपने नामांकन के लिए नेताओं के साथ नामांकन ऐतिहासिक बनाने में जुटेंगे। नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।


Advertisement