Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Varanasi News: जिम में युवक के सिर में हुआ तेज दर्द, जमीन पर गिरा, हुई मौत

Varanasi News: जिम में युवक के सिर में हुआ तेज दर्द, जमीन पर गिरा, हुई मौत

लखनऊ। सिद्धगिरी बाग में युवक को जिम करना महंगा पड़ गया। बता दें कि मंगलवार को एक युवक के सिर में तेज दर्द हुआ। वह जमीन पर गिर पड़ा आनन-फानन उसे महमूरगंज के एक अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत की आशंका […]

Advertisement
  • May 1, 2024 8:19 am IST, Updated 10 months ago

लखनऊ। सिद्धगिरी बाग में युवक को जिम करना महंगा पड़ गया। बता दें कि मंगलवार को एक युवक के सिर में तेज दर्द हुआ। वह जमीन पर गिर पड़ा आनन-फानन उसे महमूरगंज के एक अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत की आशंका जताई गई है।

10 वर्षों से जाता था जिम

चेतगंज थाना क्षेत्र के पियरी का रहने वाला दीपक गुप्ता (32) बॉडी बिल्डिंग का शौकीन था। वह लगभग 10 वर्ष से जिम जाता था। रोजाना की तरह वह मंगलवार सुबह 9.30 बजे सिद्धगिरी बाग स्थित जिम पहुंचा। व्यायाम से पहले वह खुद को तैयार कर रहा था।

डिप्रेशन में था युवक

जिम में मौजूद लोगों के अनुसार सिर में तेज दर्द के कारण अचानक दीपक जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा। दीपक के दोस्तों के अनुसार वह काफी दिनों से डिप्रेस्ड भी था। उधर, सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है।


Advertisement