लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा हाई है। जहां एक तरफ राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं दूसरी तरफ यूपी के प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव अब और भी दिलचस्प हो गया है। दरअसल, यहां बीएसपी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए बीजेपी नेता के बेटे को टिकट दे दिया है। बताया जा रहा है कि मायावती ने प्रतापगढ़ में प्रथमेश मिश्रा (Prathmesh Mishra) को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कौन हैं प्रथमेश?
प्रथमेश मिश्रा (Prathmesh Mishra) का जन्म 1990 में प्रतापगढ़ जिले में हुआ। उन्होंने बीए और एलएलबी तक पढ़ाई की है और अब सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। वहीं उनके पिता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी बीजेपी के नेता हैं और कौशाम्बी लोकसभा के प्रभारी हैं। प्रथमेश ज्यादातर दिल्ली या लखनऊ में ही रहते हैं। उनकी एक बहन है जो उनसे छोटी हैं। प्रथमेश ने अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है। लेकिन मायावती ने सीधे लोकसभा चुनाव में उन्हें उतारा है। माता-पिता बीजेपी में और बेटा बीएसपी से चुनाव लड़ रहा है इस सवाल पर प्रथमेश के परिजनों ने कहा, बेटा स्वतंत्र है। हम बीजेपी के लिए कार्य कर रहे थे और करते रहेंगे।
माता-पिता भी यहां से लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि प्रथमेश के पिता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी कुंडा विधानसभा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ बीएसपी की टिकट पर 2007 और 2012 में चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा 2004 में ही बीएसपी से प्रतापगढ़ लोकसभा से ताल ठोक चुके हैं। हालांकि तीनों ही चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। इसके अलावा प्रथमेश की मां सिंधुजा मिश्रा 2022 के विधानसभा चुनावों में कुंडा विधानसभा क्षेत्र से राजा भैया के सामने चुनाव लड़ चुकी हैं।