Friday, November 22, 2024

UP Weather: प्रदेश में पड़ेगी बेतहाशा गर्मी, 29 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

लखनऊ. प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. सूरज की तपिश में दोपहर के वक्त लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं. तो वहीं रातें भी बेहद गर्म हो रही हैं. अब लखनऊ मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक आने वाले महीने में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. ऐसे में हीटवेव चलने से मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं.

गर्मी का सितम जारी

उत्तर प्रदेश में बेतहाशा पड़ रही गर्मी पड़ रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. लखनऊ मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 1 मई यानी बुधवार को पूर्वी यूपी में गर्मी से हाल बेहाल होने वाला है. इस दौरान प्रदेश के 29 शहरों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हीटवेव चलने की आशंका है. इसके साथ तापमान में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

इन शहरों में येलो अलर्ट

यूपी में गर्मी से हाल बेहाल है. अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के 29 शहरों में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, कानपुर देहात, औरैया, फतेहपुर,मैनपुरी और इटावा में लू चलने के आसार हैं.

कहां कितना रहा तापमान

राजधानी लखनऊ में सोमवार को2.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 41.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कानपुर में 41.8 अधिकतम और 20.8 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरदोई में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया इसके साथ ही अयोध्या में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है.

Latest news
Related news