Thursday, November 21, 2024

UP Lok Sabha Election : आज अखिलेश के गढ़ में अमित शाह करेंगे जनसभा संबोधित, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल हैं। ऐसे में पहले और दूसरे फेज का मतदान सपंन्न हो चुका हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच आज रविवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी-इटावा लोकसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। इसको लेकर पार्टी और प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारी हो चुकी है.

मचा है चुनावी घमासान

आमचुनाव के बीच प्रदेश के मैनपुरी-इटावा सीटों पर पिछले कई दिनों से चुनावी घमासान मचा हुआ है। इस बीच आज रविवार को इन दोनों सीटों पर जनसभा करने अमित शाह पहुंच रहे हैं। यहां से घोषित बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वो जनता से जीत के लिए आशीर्वाद मांगेगे। यह जनसभा मैनपुरी की किशनी और इटावा शहर स्थित नुमाइश पंडाल में आयोजित की गई है।

इन दिग्गजों ने किया इस सीट पर जनसभा

बता दें कि सपा का गढ़ माने जाने वाली इटावा और मैनपुरी लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है। अभी तक दोनों लोकसभा क्षेत्रों में सवर्ण और पिछड़ी जाति से आने वाले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही चार मंत्री चुनावी सभाएं को संबोधित कर चुके हैं। इस बीच आज गृहमंत्री भी इन सीटों पर जनसभा करने के लिए तैयार हैं। इन सीटों पर चुनाव अति रोमांचक बना हुआ है।

भाजपा इटावा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने के प्रयास में

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के पूर्व सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के मृत्यु के बाद हो रहे पहले आमचुनाव में बीजेपी इटावा लोकसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि बसपा इस सीट पर फिर से जीत हासिल करने में अपनी पूरी ताकत चुनावी मैदान में झोंक दी है।

Latest news
Related news